सिरमौर में 1 फरवरी से फोक मीडिया कार्यक्रमों से किया जाएगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार…
प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा महत्वपूर्ण कार्यक्रम सरकार गांव के द्वार के अन्तर्गत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा विशेष प्रचार-प्रसार अभियान आरम्भ किया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार फोक मीडिया कार्यक्रमों के माध्यम से किया जाएगा। जिला लोक सम्पर्क अधिकारी प्रेम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इन योजनाओं, कार्यक्रमों व नीतियों को गीत-संगीत व नुक्कड नाटक के माध्यम से सरल भाषा में लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी इन योजनाओं का लाभ ले सके। अभियान के अंतगर्त नितिका सुर संगम कला मंच द्वारा 1 फरवरी 2024 को पांवटा साहिब के जामनीवाला व पातलियांे तथा चेष्ठा कला मंच द्वारा डांडा व अम्बोया, सरस्वती कला मंच द्वारा श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नौहराधार व शामरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार एक फरवरी को ही लोक संस्कृति कला मंच द्वारा शिलाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सतौन व बडवास, चूड़ेश्वर लोक नृत्य कला मंच द्वारा पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिलांजी व हाब्बन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।प्रचार प्रसार अभियान के तहत 2 फरवरी को नितिका सुर संगम द्वारा नाहन क्षेत्र के माजरा व मिश्रवाला, चेष्ठा कला मंच द्वारा पांवटा साहिब के भगानी व मानपुर देवड़ा, धाल्टा कलामंच द्वारा श्री रेणुका जी क्षेत्र की ग्राम पंचायत माईना-घडेल व रजाना, सरस्वती कला मंच द्वारा भाटन भुजौंड व लाना पालर, चूड़ेश्वर लोक नृत्य कलामंच द्वारा पच्छाद के नेरटी-भगोट व चंदोल, लोक संस्कृति कला मंच द्वारा शिलाई क्षेत्र के कमरऊ व दुगाना में सांस्कृतिक कार्यक्रम दिये जायेंगे।3 फरवरी को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के दौरान पांवटा साहिब क्षेत्र के डोबरी सालवाला में चेष्टा कलामंच द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। इसके साथ ही 3 फरवरी को ही नितिका सुर संगम द्वारा नाहन क्षेत्र के कौलावालाभूड़ व देवका पुड़ला, धाल्टा कला मंच द्वारा नेहली धीड़ा व पंजाहल, सरस्वती कला मंच द्वारा रेणुका जी क्षेत्र के अन्धेरी व संगडाह, लोक संस्कृति कला मंच द्वारा शिलाई क्षेत्र के जामना व च्योग-कांडों, चूड़ेश्वर लोक नृत्य कला मंच द्वारा पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के ड़िब्बर व कोटला बांगी में कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। 4 फरवरी को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के दौरान नितिका सुर संगम द्वारा ग्राम पंचायत नावनी के जमटा में, धालटा कला मंच द्वारा कालाअंब व त्रिलोकपुर तथा चेष्टा कलामंच द्वारा पांवटा क्षेत्र के भाटांवाली व खोदरी, सरस्वती कला मंच द्वारा पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाड़ो-देवरीया व नैना टिक्कर, शिलाई क्षेत्र में लोक संस्कृति कला मंच द्वारा कोटी अतरऊ व अश्याड़ी में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 5 फरवरी को लोक संस्कृति कला मंच द्वारा शिलाई क्षेत्र के नाया व शिलाई में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जबकि 6 फरवरी को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के दौरान चूड़ेश्वर लोक नृत्य कला मंच द्वारा पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के नारग में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
जिला लोक सम्पर्क अधिकारी ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह इस अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाएं ताकि उनकी पंचायत के अधिक से अधिक लोगों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके तथा वह इसका भरपूर लाभ भी ले सकें।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.