खेल को बढ़ावा देना है युवा पीढ़ी को नशे से बचाना है :- अरिकेश जंग
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गुरुद्वारा ग्राउंड में की जा रही है
शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव अरिकेश जंग ने गुरुद्वारा ग्राउंड पांवटा साहिब में करवाई जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया।
यह प्रतियोगिता अरशद अली एवं उसकी उनकी टीम द्वारा करवाई जा रही है। वहीं अरिकेश जंग ने कहा कि हमारे जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलने भी आवश्यक है ।
खेल ही एक ऐसा साधन है जिसके साथ हम युवाओं को नशे से दूर कर सकते हैं आज की युवा पीढ़ी नशे की ओर तेजी से बढ़ रही है युवाओं को नशे से दूर रखने का एकमात्र साधन खेल है।
हमें खेलों को बढ़ावा देना है और हमें अपने युवा साथियों को नशे बचाना है।
उनके साथ भाटा वाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी मजदूर नेता प्रदीप चौहान, राजेश राणा मोहसिन अली, दिनेश नेगी, जावेद अली,फरीद खान, करण, सहरोज खान आदि लोग मौजूद रहे।
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.