समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक ने कही यह बात लोग हुए..

2
478

उत्तराखंड के साथ लगता किल्लोड गांव में लोगों से की मुलाकात,

समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक ने कही यह बात लोग हुए..

जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब के उत्तराखंड के साथ लगता आखिरी गांव किल्लोड में पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने शुक्रवार को गांव के लोगों से मुलाकात की।

गांव के लोगों ने पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत किया लोगों ने पूर्व विधायक को समस्याओं को लेकर अवगत करवाया।

लोगों की कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर किया वहीं लोगों ने किरनेश जंग का धन्यवाद किया पूर्व विधायक ने कहा दिन हो या रात में हमेशा आप लोगो कि सेवा के लिए तत्पर रहा हूं ओर पांवटा साहिब कि जनता की सेवा करूंगा।

इस मौके पर राजेंद्र नेगी, धनवीर पुंडीर, नेत्र तोमर, धीरेंद्र सिंह, रमेश नेगी, रमेश नेगी, वीरेंद्र नेगी, मदन पुंडीर, सुनील, सोनू, यशपाल, विजय देवराज तोमर, मुंगी राम, मोहन नेगी, सुरभि नेगी, विनय, मोनू, राजेश राणा, मजदूर नेता प्रदीप चौहान, प्रताप सिंह फौजी और कांग्रेस के लोग थे

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here