6.36 ग्राम चिट्टा सहित युवक गिरफ्तार, रेणुका जी पुलिस की कार्रवाई..

6.36 ग्राम चिट्टा सहित युवक गिरफ्तार, रेणुका जी पुलिस की कार्रवाई..

गुप्त सूचना पर लगा नाका, पुलिस ने पकड़ा चिट्टा तस्कर

6.36 ग्राम चिट्टा सहित युवक गिरफ्तार, रेणुका जी पुलिस की कार्रवाई..

 

नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस थाना रेणुका जी की टीम को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाकर एक युवक को हिरासत में लिया, जिसके पास से 6.36 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार, थाना रेणुका जी की पुलिस टीम नियमित गश्त और मादक पदार्थ अधिनियम से संबंधित गुप्त सूचनाएं एकत्र कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अभिषेक ठाकुर, निवासी चूली, जो अवैध रूप से चिट्टा बेचने का काम करता है।

वह अपनी मोटरसाइकिल (HP 71A-3957) (KTM) पर ददाहू की ओर से पनार की तरफ आ रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने पनार सड़क के दाबड़ क्षेत्र में नाका लगाकर सतर्क निगरानी शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद संदिग्ध मोटरसाइकिल वहां पहुंची, जिसे पुलिस ने रोक लिया। चालक ने अपना नाम अभिषेक ठाकुर, निवासी गांव चूली, डाकघर व तहसील ददाहू, जिला सिरमौर बताया।

मोटरसाइकिल की तलाशी के दौरान पुलिस को दाहिनी ओर अगले टायर के अंदर एक लिफाफा छिपा हुआ मिला। जब इसे खोलकर देखा गया तो उसमें 6.36 ग्राम चिट्टा/हेरोइन पाई गई। बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

5 thoughts on “6.36 ग्राम चिट्टा सहित युवक गिरफ्तार, रेणुका जी पुलिस की कार्रवाई..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *