बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों व सांस्कृतिक आयोजनों में लेना चाहिए बढ़-चढ़कर हिस्सा :- किरनेश जंग

बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों व सांस्कृतिक आयोजनों में लेना चाहिए बढ़-चढ़कर हिस्सा :- किरनेश जंग

बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों व सांस्कृतिक आयोजनों में लेना चाहिए बढ़-चढ़कर हिस्सा :- किरनेश जंग

जिला सिरमौर के उप मंडल पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरखुवाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।

वहां पहुंचे पर स्थानीय लोगों ओर स्कूल प्रबंधन के द्वारा पूर्व विधायक का गर्मजोशी के साथ फूल मालाओं ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।

स्कूल प्रबंधन के द्वारा मुख्यअतिथि को शॉल और मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरखुवाला प्रधानाचार्य विजय राघव के द्वारा मुख्यातिथि के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट पड़ कर सुनाई गई।

स्कूली बच्चों के द्वारा भांगड़ा,गिद्दा, योगा,पहाड़ी नाटी, एकल गान,देश भक्ति पर आधारित नाटक पेश किए गए।
मुख्यअतिथि द्वारा होनहार बच्चों को प्राइज बांटे गए।

वहीं अपने संबोधन मैं बोलते हुए पूर्व विधायक ने सबसे पहले स्वागत के लिए स्थानीय लोगों ओर स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद किया ।

ओर उन्होंने कहा आप हमारे देश का भविष्य है। अब स्कूल की परीक्षाओं का समय भी आने वाला है। आपने अब पढ़ने में खूब मेहनत करनी है । ताकि आप लोग हमारे इस क्षेत्र का नाम रोशन हो।

आप ही लोगों मैं से कोई बड़ा नेता,डॉक्टर,इंजीनियर बनेगा।लेकिन जो चीज मेरे हर संबोधन मैं होती है।हमे अपने युवा साथियों को नशे से बचाना है।

नशे से बचाने के लिए हमे युवाओं को खेलों की ओर अग्रसर करना है। पांवटा साहिब मेरा परिवार है। पांवटा साहिब के विकास के लिए मैं तत्पर खड़ा हूं।

वहीं मंच संचालन का जिम्मा धनवीर सिंह ओर ममता नेगी ने बड़े ही सुन्दर तरीके से संभाला।

इस मौके भगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान, एससी सेल जिला उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहबब्त अली,एसएमसी एवम गोरखुवाला उप प्रधान धनवीर सिंह, किशन ठाकुर, सालवाला प्रधान प्रेम सिंह ,कमल चौधरी ने बतौर गेस्ट ऑफ़ ऑनर शिरकत की।वीना ठाकुर, कृष्णा राय,सुमिंद्र ठाकुर,प्रदीप ,मोनू ,अंकुश,रोहित पुंडीर, करण,दिग्विजय ठाकुर,सुरेश तोमर,विशाल चौधरी, आदि लोग मौजूद रहे

8 thoughts on “बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों व सांस्कृतिक आयोजनों में लेना चाहिए बढ़-चढ़कर हिस्सा :- किरनेश जंग

  1. Với giao diện mượt mà và ưu đãi hấp dẫn, MM88 là lựa chọn lý tưởng cho các tín đồ giải trí trực tuyến.

  2. Đến với J88, bạn sẽ được trải nghiệm dịch vụ cá cược chuyên nghiệp cùng hàng ngàn sự kiện khuyến mãi độc quyền.

  3. iwin – nền tảng game bài đổi thưởng uy tín, nơi bạn có thể thử vận may và tận hưởng nhiều tựa game hấp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *