ब्लड कैंसर से ग्रसित दिव्यांशु की मदद के लिए बढ़ाए हाथ आगे..

9
1441

आर्थिक स्थिति ठीक न होने से दिव्यांशु लड़ रहा जिंदगी और मौत से..

ब्लड कैंसर से ग्रसित दिव्यांशु की मदद के लिए बढ़ाए हाथ आगे..

हिमाचल लाइव/पांवटा साहिब

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जिजला डाकघर शिवा दिव्यांशु लंबे समय से पीजीआई उपचाराधिन है। दिव्यांशु पुत्र मोही राम ग्राम जिजला डाकघर शिवा तहसील पांवटा साहिब का स्थाई निवासी है। इसकी उम्र 10 वर्ष है। मोही राम के पास 8 बच्चे है। दिव्यांशु लम्बे समय से पीजीआई में उपचाराधिन है। बच्चें को ब्लड कैंसर है।

परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने कीे बजाय उसका इलाज नही हो पा रहा है। परिजन जून माह से पीजीआई में बच्चें के इलाई करवा रहे है। चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि इसके इलाज के के करीब 4 से 5 लाख रूपये और लगेगे बच्चे के स्वस्थ होने की काफी उम्मीद बताई जा रही है।

परिजनों ने आयुष्मान कार्ड भी बनवाया है जिसकी सीमा सिर्फ 3 लाख रूपये है। परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण दिव्यांशु जिंदगी और मौत से लड रहा है।

इंसानिय के नाते हमें इस बच्चें की सहायता करनी चाहिए। आपके द्वारा भेट की गई राशि दिव्यांशु की जान बचा सकता है। जिसके माध्यम से आप इंसानियत को जिंदा रख सकते है।

खाता धारक माता
गुरदेई पत्नि मोही राम
खाता-35597225050
IFSC:- SBIN0008117, SBI Rajpur
Mob:- 7807376218
G-Pay-7807370957

9 COMMENTS

  1. Đến với J88, bạn sẽ được trải nghiệm dịch vụ cá cược chuyên nghiệp cùng hàng ngàn sự kiện khuyến mãi độc quyền.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here