टायरिंग में गड़बड़ पर पीडब्ल्यूडी मंत्री की चेतावनी, ठेकेदारों-अफसरों पर होगी कार्रवाई..
सडक़ों के काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं; टायरिंग में गड़बड़ पर पीडब्ल्यूडी मंत्री की चेतावनी, होगी कार्रवाई
टायरिंग में गड़बड़ पर पीडब्ल्यूडी मंत्री की चेतावनी, ठेकेदारों-अफसरों पर होगी कार्रवाई
मॉनसून के सीजन और इससे पहले हिमाचल में सडक़ों की हुई मैटलिंग और टारिंग में किसी भी तरह की लापरवाही के लिए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से चेतावनी दी है।
उन्होंने एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि सडक़ों के काम में किसी तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। विभाग इस तरह के मामलों में ठेकेदारों और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में एक वीडियो को साझा किया है, जो एक मिनट से भी कम समय का है।
यह वीडियो सडक़ की हुई टायरिंग का है,
जिसे लोग हाथ से ही उखाड़ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो में स्थान नहीं बताया गया है। लोक निर्माण मंत्री ने लिखा है कि उन्हें पता है कि यह कहां की सडक़ है, इसलिए अब ठेकेदार और विभाग के अफसर पर कार्रवाई होगी। इस तरह की शिकायत आजकल के सीजन में बहुत आती हैं।
सामान्य तौर पर लोक निर्माण विभाग मानसून सीजन में टायरिंग नहीं करता और इससे पहले हुए काम की शिकायतें ही लोग कर रहे हैं। इससे पहले लोक निर्माण मंत्री ने लोगों के लिए सडक़ों से संबंधित एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था।
इसके बाद अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर मंत्री ने अपने विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है।
भरमौर के विधायक जनक राज ने भी पकड़े टिप्पर
रविवार को भरमौर के विधायक डा. जनक राज ने सडक़ पक्का करने के लिए सामग्री लाए दो टिप्परों को पकड़ लिया। वह खुद इन ट्रकों के ऊपर चढ़ गए और सडक़ पक्की करने के लिए लाई सामग्री को ठंडा देख भडक़ गए। यही से लोक विभाग के अधिकारियों को उन्होंने वीडियो कॉल की और पूरे मामले की शिकायत की। डा. जनक राज ने भी आरोप लगाया है कि सडक़ों को पक्का करने के काम में गड़बड़ी हो रही है।











Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Đến với J88, bạn sẽ được trải nghiệm dịch vụ cá cược chuyên nghiệp cùng hàng ngàn sự kiện khuyến mãi độc quyền.
采用高效谷歌外推策略,快速提升网站在搜索引擎中的可见性与权重。谷歌外推
Đến với J88, bạn sẽ được trải nghiệm dịch vụ cá cược chuyên nghiệp cùng hàng ngàn sự kiện khuyến mãi độc quyền.
iwin – nền tảng game bài đổi thưởng uy tín, nơi bạn có thể thử vận may và tận hưởng nhiều tựa game hấp
利用强大的谷歌蜘蛛池技术,大幅提升网站收录效率与页面抓取频率。谷歌蜘蛛池