पांवटा साहिब में सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में कलाथा गांव का 25 वर्षीय युवक किशन तोमर पुत्र धनबीर सिंह की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा बांगरण रोड पर 6 नंबर चुंगी के पास सूर्या कॉलोनी स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ। किशन तोमर अपनी मोटरसाइकिल (नं. HP-17 H 7579) से जा रहा था कि अचानक बाइक पर से नियंत्रण खो बैठा। इसी दौरान सड़क पर पैदल चल रहे व्यक्ति से टक्कर हो गई और युवक सड़क पर गिर पड़ा। हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
मृतक युवक कलाथा गांव का निवासी था जबकि परिवार किल्लोड़ में रहता है। पिता धनबीर सिंह ड्राइवरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे और बेटे की पढ़ाई-लिखाई भी कराई थी। बेटे की असमय मौत से माँ बेसुध है जबकि परिवार के अन्य सदस्य गहरे सदमे में हैं। हादसे की खबर से पूरे आंजभोज क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
बताया जा रहा है कि किशन तोमर पास के स्टोन क्रशर में काम करता था। पंचायत प्रधान देवराज नेगी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह न केवल परिजनों बल्कि पूरी पंचायत और क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।