Home / हिमाचल प्रदेश / हिमाचल: स्कूलों में एक घंटा अतिरिक्त कक्षाएं, दो छुट्टियों के दौरान खुले रहेंगे विद्यालय

हिमाचल: स्कूलों में एक घंटा अतिरिक्त कक्षाएं, दो छुट्टियों के दौरान खुले रहेंगे विद्यालय

हिमाचल: स्कूलों में एक घंटा अतिरिक्त कक्षाएं, दो छुट्टियों के दौरान खुले रहेंगे विद्यालय

हिमाचल: स्कूलों में एक घंटा अतिरिक्त लगेगी कक्षाएं, दो छुट्टियों के दौरान खुले रहेंगे विद्यालय..

हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष मानसून सीजन में आपदा के दौरान स्कूल बंद रहने से विद्यार्थियों की पढ़ाई को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने रोजाना एक घंटा अतिरिक्त कक्षाएं लगाने का फैसला लिया है।

इसके अलावा उन स्कूलों में लगातार दो छुट्टियां नहीं दी जाएंगी। शिक्षा निदेशालय ने स्कूल चिह्नित कर इन आदेशों को लागू करने के जिला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

गौर रहे कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बीते दिनों पत्रकार वार्ता में इस नई व्यवस्था को लागू करने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में बुधवार को शिक्षा निदेशालय ने लिखित आदेश जारी कर दिए हैं।

इस वर्ष मानसून सीजन में जुलाई और अगस्त में भारी बारिश, बाढ़ और बादल फटने के चलते कई जिलों में स्कूलों को बंद करना पड़ा था।

कुछ दिन की छुट्टियों का एलान सरकार ने किया था तो कई छुट्टियां उपमंडल अधिकारियों ने स्थानीय हालात को देखते हुए दी थीं।

मंडी, कुल्लू, सिरमौर, चंबा और शिमला जिला के अधिकांश स्कूलों में इस दौरान छुट्टियां दी गई थीं। अब इन छुट्टियों की भरपाई के लिए मानसून सीजन में जितने दिन जो स्कूल बंद रहे, उतने दिन या घंटों तक अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएंगी।

आगामी दिनों में अगर दो दिन की छुट्टियां एक साथ आती हैं तो एक दिन स्कूल खुले रखकर बच्चों को पढ़ाने का फैसला भी लिया गया है।

स्कूल प्रिंसिपलों और मुख्याध्यापकों को अतिरिक्त कक्षाओं की समयसारिणी बनाने के लिए कहा है। इस विशेष व्यवस्था को लागू करने का जिम्मा उपनिदेशकों को सौंपा गया है।

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *