स्वतंत्रता दिवस पर महादेव कोचिंग एकेडमी ने खेल प्रतियोगिता के साथ दिया नशा मुक्त समाज का संदेश
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में महादेव कोचिंग एकेडमी ने स्वतंत्रता दिवस पर “नशा मुक्त देश और युवा” का संदेश देने के उद्देश्य से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इस अवसर पर एकेडमी के संस्थापक तरुण खन्ना ने तिरंगा फहराकर और राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद छात्रों ने रेस में भाग लेकर तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम में सभी छात्रों को तिरंगे झंडे और मिठाई वितरित की गई।
तरुण खन्ना ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस मनाने के साथ-साथ इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था।
उन्होंने यह भी कहा कि महादेव एकेडमी भविष्य में भी शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक, और अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करती रहेगी।
इस मौके पर सहायक शिवानी ठाकुर, फिजिकल कोच मुकेश चौधरी और जोगेश चौधरी सहित अन्य छात्र भी उपस्थित रहे।




**mind vault**
mind vault is a premium cognitive support formula created for adults 45+. It’s thoughtfully designed to help maintain clear thinking
iwin – nền tảng game bài đổi thưởng uy tín, nơi bạn có thể thử vận may và tận hưởng nhiều tựa game hấp