उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में स्कूल की ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा की 48 बालिकाओं ने भाग लिया। पुलिस विभाग की मुख्य आरक्षी कीर्ति ने बतौर प्रशिक्षक प्रतिभागियों को आत्म रक्षा हेतू विभिन्न प्रकार की तकनीक की जानकारी दी तथा लड़कियों की सुरक्षा संबंधी विभिन्न कानूनी जानकारी भी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में स्कूल की ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा की 48 बालिकाओं ने भाग लिया। पुलिस विभाग की मुख्य आरक्षी कीर्ति ने बतौर प्रशिक्षक प्रतिभागियों को आत्म रक्षा हेतू विभिन्न प्रकार की तकनीक की जानकारी दी तथा लड़कियों की सुरक्षा संबंधी विभिन्न कानूनी जानकारी भी प्रदान की। इस तीन दिवसीय शिविर में प्रतिभागी लडकियों ने आत्म रक्षा हेतू विभिन्न तकनीकियों को उत्सुकतापूर्वक सिखा और उसका अभ्यास किया।
इस अवसर पर वृत पर्यवेक्षक त्रिलोकपुर सुनीता शर्मा द्वारा प्रतिभागियों को विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बेटी है अनमोल, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, इंदिरा सुख शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, विधवा पुर्नविवाह योजनाओं की जानकारी दी।
प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर स्थानीय स्कूल के प्राचार्य चमन सिंह, कुमारी नंदनी, सोनिया, शिवानी, तानिया महक, लक्ष्मी, अंबिका आईशा एवं अन्य लोगों के अलावा स्थानीय आंगनवाडी कार्यकर्ता नीलम व निशा कुमार उपस्थित रही।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Hello! Do you use Twitter? I’d like to follow you
if that would be ok. I’m undoubtedly enjoying your blog and look forward to new updates. https://Glassi-India.mystrikingly.com