Wednesday, July 30, 2025
spot_img

संस्थागत साझेदारी से पर्यावरण की ओर कदम – वन महोत्सव 2025 में हुआ सफल पौधरोपण अभियान..

संस्थागत साझेदारी से पर्यावरण की ओर कदम – वन महोत्सव 2025 में हुआ सफल पौधरोपण अभियान

पांवटा साहिब, 29 जुलाई 2025 —

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में फार्मा कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड, निहालगढ़ ने भारत विकास परिषद और वन विभाग, पौंटा साहिब के सहयोग से वन महोत्सव 2025 का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना रहा।

महोत्सव में भारत विकास परिषद के पर्यावरण संयोजक अमित भटनागर व सह-संयोजक नवीन मित्तल के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण टीम के सदस्य अमित अग्रवाल, शशि भटनागर, सुमन गुप्ता, राम गोपाल गुप्ता, गीता पंवार ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की ओर से एचआर/एडमिन हेड श्री के.एस. चौहान, सेफ्टी विभाग के अजय कुमार सक्सेना, प्रदीप कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, वन विभाग से रेंज अधिकारी सुरेंद्र कुमार शर्मा, रतन सिंह शर्मा व अन्य वन आरक्षी भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर 50 से अधिक पौधे लगाए गए, जिनमें जामुन, अनार, नीम, अमरूद, शहतूत, आंवला सहित अन्य औषधीय और फलदार प्रजातियाँ शामिल रहीं। यह वृक्षारोपण न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक प्रयास है, बल्कि स्थानीय पर्यावरण की स्थिरता और जैव विविधता को संजोने का भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,810FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles