Wednesday, July 30, 2025
spot_img

श्री पांवटा साहिब में भाजपा की बैठक में पर्यावरण संरक्षण पर जोर, शुरू हुआ “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान..

श्री पांवटा साहिब में भाजपा की बैठक में पर्यावरण संरक्षण पर जोर, शुरू हुआ “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान

पांवटा साहिब, 29 जुलाई 2025 (मंगलवार) —
भारतीय जनता पार्टी की पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के दोनों मंडलों की संयुक्त बैठक का आयोजन आज PWD विश्राम गृह श्री पांवटा साहिब में किया गया। बैठक में पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं वर्तमान विधायक शसुखराम चौधरी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रेरित करना और इस अभियान की शुरुआत करना रहा।
विधायक सुखराम चौधरी ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा,

“माँ और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार हैं। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान हमारी मातृभूमि और पर्यावरण के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी का प्रतीक है। यह न केवल हरियाली बढ़ाने का प्रयास है, बल्कि एक अविस्मरणीय स्मृति बनाने का माध्यम भी है।”

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथ पर कम से कम 10 पौधे लगाने का आग्रह किया और यह भी कहा कि पौधरोपण की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करें, ताकि यह प्रेरणा का स्रोत बन सके।
इस अवसर पर विधायक सुखराम चौधरी  ने विश्राम गृह परिसर और वार्ड नंबर 13 में पौधरोपण कर अभियान की विधिवत शुरुआत की।

बैठक में कार्यकर्ताओं को फलदार और औषधीय पौधे भी वितरित किए गए।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज गुप्ता ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और रणनीतियों की जानकारी साझा की।

बैठक में प्रमुख रूप से हितेन्द्र कुमार, रमेश तोमर, रोहित चौधरी, अनुज भंडारी, निर्मल कौर, ओपी कटारिया, अजय मेहता, सुभाष चौधरी, देवेंद्र चौधरी, चरणजीत चौधरी, तरनजीत गिल, शिवानी वर्मा, सीमा चौधरी, बलबीर धीमान सहित भाजपा के प्रदेश, जिला, मंडल एवं मोर्चा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम भाजपा के सामाजिक सरोकारों की ओर एक सराहनीय कदम माना जा रहा है, जो पर्यावरण संरक्षण के साथ भावनात्मक जुड़ाव को भी प्रोत्साहित करता है।

Related Articles

12 COMMENTS

  1. Its like you read my mind! You seem to understand so much approximately this, such as you
    wrote the e book in it or something. I feel that you can do with a few p.c.
    to power the message home a little bit, but instead of that, that
    is great blog. A fantastic read. I will certainly be back.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,810FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles