Home / हिमाचल प्रदेश /  शिवा कॉलोनी सूरजपुर में देवी भागवत कथा के दौरान दून प्रेस क्लब ने किया कलश पूजा

 शिवा कॉलोनी सूरजपुर में देवी भागवत कथा के दौरान दून प्रेस क्लब ने किया कलश पूजा

 शिवा कॉलोनी सूरजपुर में देवी भागवत कथा के दौरान दून प्रेस क्लब ने किया कलश पूजा

 शिवा कॉलोनी सूरजपुर में देवी भागवत कथा के दौरान दून प्रेस क्लब ने किया कलश पूजा

नवरात्रों के पावन अवसर पर सूरजपुर स्थित न्यू शिवा कॉलोनी में आयोजित देवी भागवत कथा में दून प्रेस क्लब ने विधिवत कलश स्थापना कर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष मुकेश रमौल सहित कई सदस्य शामिल हुए।

मुकेश रमौल ने इस अवसर को सौभाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उन्हें जिले के पहले सरस्वती मंदिर में कलश पूजन का अवसर मिला, यह उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने मंदिर निर्माण में सहयोग देने की घोषणा करते हुए मंदिर समिति की सराहना की, जिन्होंने आपसी चंदे से भव्य मंदिर का निर्माण किया है।

मुकेश रमौल ने समिति अध्यक्ष कृष्णा वर्मा के आग्रह पर हर महीने मंदिर आकर माथा टेकने का भी वादा किया। कार्यक्रम में उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मीडिया प्रभारी डॉ. प्रखर गुप्ता ने भी उन्हें सम्मानित करते हुए आभार जताया।

इस मौके पर विद्या लालधर्मेंद्र गुड्डू ने प्रेस क्लब से आग्रह किया कि वे कॉलोनी में नियमित रूप से आते रहें, जिससे लोगों का उत्साह बढ़े।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी को 6 अप्रैल को होने वाली मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और भंडारे में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया गया, जिसे क्लब ने सहर्ष स्वीकार किया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, श्याम लाल पुंडीर, डॉ. अनुराग गुप्ता, नरेंद्र सैनी, गुरिंदर चौधरी, राजेश कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

270 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *