प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और तकनीशियनों के खाली पदों को भरा जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आईजीएमसी शिमला में 600 स्टाफ नर्स और 43 ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट की तैनाती जल्द की जाएगी। इसके अलावा, इमरजेंसी मेडिसन विभाग को सुदृढ़ करने के लिए चिकित्सा अधिकारियों के 30 पद भरे जा रहे हैं। अटल सुपर स्पेशियलिटी संस्थान चमियाणा में भी डॉक्टरों के पदों को भर कर विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
सरकार ने आईजीएमसी शिमला के लिए 25 करोड़ रुपये की राशि आधुनिक उपकरणों और मशीनों की खरीद के लिए आवंटित की है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे प्रचलित बीमारियों पर अध्ययन करें ताकि आवश्यकतानुसार डॉक्टरों और सुविधाओं को बढ़ाया जा सके।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, विधायक हरीश जनारथा, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. गोपाल बेरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.info/hu/register?ref=FIHEGIZ8