पांवटा साहिब में धूमधाम से मनाई गई ईद उल अज़हा, भाईचारे का संदेश.. युवा कांग्रेस अध्यक्ष
पांवटा साहिब (जिला सिरमौर)पांवटा साहिब में ईद उल अज़हा बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर नमाज अदा की और कुर्बानी का त्योहार पूरे जोश और खुशी के साथ मनाया।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली ने जानकारी देते हुए बताया कि ईद उल अज़हा भाईचारे और एकता का प्रतीक है।
इस मौके पर एक-दूसरे को बधाई देने के लिए एकत्रित हुए और मिठाइयाँ बाँटीं।

ईद उल अज़हा के इस पावन पर्व ने पांवटा साहिब में सद्भावना और प्रेम का माहौल बनाया, ओर लोगों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर इस त्योहार का आनंद लिया।
इस आयोजन ने सामाजिक सौहार्द को और मजबूत किया और सभी को आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।




Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Đến với J88, bạn sẽ được trải nghiệm dịch vụ cá cược chuyên nghiệp cùng hàng ngàn sự kiện khuyến mãi độc quyền.