Home / हिमाचल प्रदेश / पांवटा साहिब में घने कोहरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, जारी की गई जनहित एडवाइजरी पांवटा साहिब।

पांवटा साहिब में घने कोहरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, जारी की गई जनहित एडवाइजरी पांवटा साहिब।

पांवटा साहिब में घने कोहरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, जारी की गई जनहित एडवाइजरी  पांवटा साहिब।

पांवटा साहिब में घने कोहरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, जारी की गई जनहित एडवाइजरी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की चेतावनी के बाद पांवटा साहिब उप-मण्डल प्रशासन ने घने कोहरे की संभावना को देखते हुए जनहित परामर्श जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में प्रातःकाल एवं सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की प्रबल आशंका है, जिससे दृश्यता में भारी कमी आ सकती है।

उप-मण्डल दण्डाधिकारी पांवटा साहिब द्वारा जारी परामर्श में वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे तड़के और सुबह के समय अनावश्यक यात्रा से बचें। अत्यावश्यक स्थिति में कम गति से वाहन चलाने, हेडलाइट व फॉग लाइट का प्रयोग करने तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष रूप से राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर चलने वाले भारी वाहनों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है।

इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन, परिवहन सेवाओं और औद्योगिक इकाइयों से समय-प्रबंधन व सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की अपील की गई है। प्रशासन ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को ठंड व कोहरे से बचाव की सलाह भी दी है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अफवाहों से बचें और मौसम संबंधी जानकारी के लिए केवल अधिकृत स्रोतों पर ही भरोसा करें।

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *