पंचायत के लोगों की सेवा के लिए दिन रात कंधे से कंधा मिलाकर हूं खड़ा..
डोबरी सालवाला में स्वतंत्रता दिवस पर पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ने किया ध्वजा-रोहण..
विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला में 77वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ने ध्वजा-रोहण किया। इस मौके पर पंचायत के वार्ड सदस्यों सहित पंचायत के ग्रामीण और सेल्फ हेल्प की महिलाएं भी मौजूद रही।
77वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजा-रोहण के बाद पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि आज का दिन उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर पंचायत के वार्ड सदस्यों ने और ग्राम वासियों ने पौधारोपण भी किया
उन्होंने कहा अपनी पंचायत में विकास कार्य को गति देना मेरा कर्तव्य है। डोबरी सालवाला पंचायत में विकास कार्य को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने कहा भारी बारिश के चलते पंचायत में जिन लोगों मकान, जमीन व अन्य नुकसान हुआ है हम उन लोगों के साथ दिन रात कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।







Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! Prihlásení
kuwin sở hữu kho game đa dạng từ slot đến trò chơi bài đổi thưởng, mang đến cho bạn những giây phút giải trí tuyệt vời.