क्षेत्र की जनता के लिए बनाया वैकल्पिक मार्ग अब नहीं होगी परेशानी :- मनीष तोमर

2
648

क्षेत्र की जनता के लिए बनाया वैकल्पिक मार्ग अब नहीं होगी परेशानी :- मनीष तोमर

गिरीपार क्षेत्र की जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए गिरीपार पुत्र कहलाए जाने वाले मनीष तोमर ने अपने निजी कमाई से गिरी नदी में एक विकल्प मार्ग बनाया है जो कि एक मुख्या रास्ता भी बन गया।

क्योंकि इससे लोगों का समय भी बचेगा और परेशानी भी कम होगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों को 7 से 8 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ रहा था जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी झेलनी पढ़ रही थी ।

मनीष तोमर ने आलोचना करते हुए कहां की ज्यादातर नेता चाहे सरकार में मंत्री हो या विधायक चुनाव से 6 महीने पहले चुनाव जीतने के लिए काम शुरू करते है।

वहीं मनीष तोमर ने बिना किसी पद पे होक भी चुनाव के 6 महीने बाद हि जन सेवा शुरू कर दी है।

मनीष तोमर कि पहचान नेता से ज़्यादा समाजसेवी के रूप में है जिसका परिचय ख़ुद मनीष तोमर ने अपने राजनीति से उठके करने वाले कार्यों से देते हैं।

पिछले 6 महीनों से बांगरण पुल कि मरम्मत चल रही है जिसके कारण स्थानीय लोगों और भाँगनी साहिब आने वाले श्रद्धालुओं को आवाजाही में बहुत कठिनाईं का सामना करना पड़ रहा था।

लोगों को अतिरिक्त 15 किलोमीटर कि दूरी तय करनी पड़ती थी। सरकार और स्थानीय विधायक का इसपे कोई ध्यान नहीं था।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here