किसान कांग्रेस को बूथ स्तर तक मज़बूत करने की रणनीति, किसानों की लड़ाई हर मोर्चे पर लड़ेगी कांग्रेस – हेदर अंसारी
पांवटा साहिब। पांवटा ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष हेदर अंसारी ने कहा कि किसान कांग्रेस संगठन को मज़बूत और सक्रिय बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने प्रेस के माध्यम से स्पष्ट किया कि किसानों की समस्याओं को नज़रअंदाज़ करने वाली मौजूदा सरकार को आईना दिखाने के लिए कांग्रेस किसान हितों की आवाज़ को और बुलंद करेगी।
अंसारी ने बताया कि पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग से परामर्श कर संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने की रूपरेखा तैयार की गई है। आने वाले समय में गांव-गांव जाकर किसानों की वास्तविक समस्याओं को सुना जाएगा और उनके समाधान के लिए जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की किसान-विरोधी नीतियों ने खेती-किसानी को गहरे संकट में डाल दिया है। महंगाई, महंगे खाद-बीज और बिजली के साथ-साथ स्मार्ट मीटर जैसे फैसलों ने किसानों का जीना दूभर कर दिया है। इन मुद्दों को लेकर किसान कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।
अंसारी ने जोर देकर कहा कि किसान कांग्रेस संगठन किसानों के हक और अधिकारों के लिए हर मोर्चे पर संघर्षरत रहेगा और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा व नीतियों को घर-घर तक पहुँचाने का कार्य नई ऊर्जा और दिशा के साथ जारी रहेगा।
A massage is pure bliss! You’ll feel like a brand-new person afterward.
I wish I had discovered this sooner. Massages are an absolute must-do.
I always feel so much better afterward. The relief is incredible.
So good! You absolutely have to try a massage. You won’t regret it for a second.
Please prioritize this form of self-care. Your well-being is worth it.
Istanbul traditional tour This city tour gave me a deep appreciation of Turkish history. https://rossaofficial.com/?p=4060
A massage is the best kind of self-care. Treat yourself to a moment of peace and tranquility.
Just relax. A massage is the perfect solution.