Breaking News पांवटा उपमंडल के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल 29 से 31 मई तक बंद..
सिरमौर जिले के उपमंडल पौण्टा साहिब के तहत सभी सरकारी और निजी स्कूल 29 से 31 मई तक बंद रहेंगे। यह निर्णय प्रचंड गर्मी और लू के प्रकोप से स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए लिया गया है। डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट-2005 की प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किए है।
उपमंडलाधिकारी पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा ने बताया कि उपमंडल में हीटवेव के भयंकर प्रकोप से स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य रक्षा
के लिए एहतियातन सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 29 से 31 मई तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।
उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। साथ ही स्कूलों को आदेश जारी किए गए है कि परीक्षा हॉल व क्लास में पेयजल, पंखे, कूलर या एयर कंडीशनिंग जैसी समस्त सुविधाएं उपलब्ध हो।
इसके अलावा विद्यालयों में प्राथमिक चिकित्सा किट और हीट स्ट्रोक के किसी मामले में तुरंत उपचार के लिए डॉक्टर या नर्स की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने को कहा गया है। विद्यालय स्टाफ और छात्रों को आपातकालीन प्रक्रियाओं की समुचित जानकारी देने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने उपमंडल के सभी स्कूलों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.