Friday, December 13, 2024
spot_img

78वां स्वतंत्रता दिवस पर, शिक्षा को समर्पित चौधरी परिवार का उल्लेखनीय योगदान..

78वां स्वतंत्रता दिवस पर, शिक्षा को समर्पित चौधरी परिवार का उल्लेखनीय योगदान..

पांवटा साहिब, 15 अगस्त 2024: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पंचायत के प्रेम सिंह प्रधान ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

कार्यक्रम में स्थानीय स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें देशभक्ति के गीत, नृत्य और नाटकों ने सभी का दिल जीत लिया।

ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले वीर सपूतों को याद किया।

वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अगस्त को सालवाला स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र और छात्राओं को नशे से दूर रखने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लक्की ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि चंदन द्वितीय और धीरज कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, 100 मीटर रेस की लड़कियों की श्रेणी में भूमिका ने प्रथम स्थान हासिल किया, स्नेह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, और ज्योति ने तृतीय स्थान पर अपनी जीत दर्ज की।

इस अवसर पर सालवाला पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ने बताया कि 2.5 बीघा भूमि चौधरी परिवार ने राजकीय उच्च विद्यालय सालवाला स्कूल को दान की है उन्होंने चौधरी परिवार का आभार व्यक्त किया और मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए कहा कि वे उनके इस महान योगदान के लिए दिल से धन्यवाद करते हैं।

चौधरी परिवार ने शिक्षा के महत्व को समझते हुए करोड़ों रुपए की मूल्यवान भूमि को राजकीय उच्च विद्यालय सालवाला के नाम समर्पित किया है, जो आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभाएगी। उनका यह कदम पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है और इससे शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा मिलेगी।

इस अवसर पर पंचायत प्रधान ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी से अपील की। उन्होंने बताया कि हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश की सेवा करनी चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाईयां बांटी गईं और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना रहा और लोगों ने इस अवसर का भरपूर आनंद लिया।

i

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,810FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles