7वीं ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न देहरादून की टीम ने यमुनानगर को पराजित कर जमाया खिताब पर कब्जा..
जिला सिरमौर की पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के भंगानी में आयोजित 7वीं ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला कांग्रेस सचिव विशाल वालिया और प्रदीप चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
नवयुवक मंडल “एकता की जंग” के संयोजक व यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहब्बत अली, कल्ब सचिव रफीक अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि नवयुवक मंडल “एकता की जंग” की ओर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नशा भगाओ खेल बढ़ाओ के उद्देश्य से 7वीं ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में स्थानीय व आसपास के क्षेत्र सहित बाहरी राज्यों से आई 18 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला उत्तराखंड राज्य के देहरादून और हरियाणा राज्य के यमुनानगर की टीम के बीच खेला गया। देहरादून की टीम ने यमुनानगर को 2-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
बतौर मुख्यातिथि पंहुचे जिला कांग्रेस सचिव विशाल वालिया और प्रदीप चौहान एवं पृथ्वी चन्द द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीमों को इनाम बांटे गए। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को 11000 रुपए नगद व ट्रॉफी जबकि उपविजेता रही टीम को 5100 रुपए नगद एव ट्रॉफी दी गई।
बतौर मुख्यातिथि पंहुचे जिला कांग्रेस सचिव विशाल वालिया ने अपने संबोधन में कहा कि नवयुवक मंडल “एकता की जंग” द्वारा इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित कर बेहतर काम किया जा रहा है। जो रीत क्लब ने पिछले 7 साल पहले शुरू की थी उसको बखूबी निभा रहे है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए तथा युवाओं का खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होनी चाहिए। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए क्लब को बधाई दी।

क्लब के संयोजक मोहब्बत अली ने 7वीं ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता को के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी क्षेत्रवासी, युवा साथियों व क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
बता दें कि प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग एवं पूर्व प्रधान पृथ्वी चन्द ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की थी।




I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Hey there, I think your website might be having browser compatibility issues.
When I look at your blog in Chrome, it looks fine but when opening in Internet Explorer, it has some overlapping.
I just wanted to give you a quick heads up! Other then that, superb blog!
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Với giao diện mượt mà và ưu đãi hấp dẫn, MM88 là lựa chọn lý tưởng cho các tín đồ giải trí trực tuyến.