कुंडियों में बोरवेल शिलान्यास चौधरी किरनेश जंग ने ग्रामीणों को पानी की समस्या से दिलाई राहत
जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत कुंडियों के गांव कुंडियों और टोका में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने बोरवेल का शिलान्यास किया।
इस ट्यूबवेल के निर्माण से इलाके के किसानों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी, जो विशेष रूप से धान की रोपाई के समय बहुत महत्वपूर्ण है।
इस मौके पर चौधरी किरनेश जंग ने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब में धान की रोपाई शुरू हो चुकी है और पानी की जरूरत को ध्यान में रखते हुए जल शक्ति विभाग द्वारा पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं।
चौधरी जंग ने कहा, “जब भी कांग्रेस सरकार सत्ता में रही है, तब प्रदेश ने पूरे हिमाचल सहित जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। पांवटा साहिब में विकास कार्यों को और गति दी जाएगी।”
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान समीना बेगम, शमशेर अली काशमी, उप प्रधान नरेन्द्र सैनी, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता श्याम सिंह पुंडीर, परविंदर सिंह, विनय धीमान, वीरेंद्र रावत, पवन, असरफ अली, जावेद अली, नजाकत अली, संगत सिंह, तारीफ अली, जाहिर अली, शरण सिंह, सतविंदर सिंह, खालिक अली, जगदीश, अरविंद, गुलफाम, प्रकाश, और पवन सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे।




Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.