29 को प्रियंका गांधी की रैली, 30 मई को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को करेंगे संबोधित…
जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर में दो दिनों तक चुनावी दहाड़ सुनने को मिलेगी। 29 मई को ढालपुर में होने वाली कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की रैली का जवाब भाजपा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से देगी।
30 मई को कुल्लू के रथ मैदान में प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों को लेकर जिला भाजपा ने कुल्लू के शमशी में बैठक की। जिला भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल विशेष रूप से मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष ने रैली की तैयारी को लेकर गठित विभिन्न कमेटियों से फीडबैक लिया और जनसभा की सफलता को लेकर सुझाव देकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। पूर्व मंत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी गोविंद ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 मई को कुल्लू के रथ मैदान में जनसभा करेंगे। रैली में जिले से 15,000 कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस दौरान विधायक सुरेंद्र शौरी, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरोतम ठाकुर, अर्चना ठाकुर, राहुल सोलंकी, अमित सूद, दानवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
नितिन गडकरी 30 मई को करसोग में
मंडी संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मोर्चा संभालने जा रहे हैं। 30 मई को वह करसोग में जनसभा को संबोधित करेंगे। करसोग के भाजपा विधायक दीपराज ने बताया कि 30 मई को केंद्रीय भूतल एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करसोग में रैली करेंगे। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं।