टूटने लगा गिरीपार की जनता का सब्र का बांध…
18 पंचायतों को जोड़ने वाला वैकल्पिक मार्ग क्षतिग्रस्त..
जिला सिरमौर पांवटा साहिब विधानसभा की 18 पंचायतों को जोड़ने वाला बांगरण पुल का आधा अधूरा काम से जनता परेशान हो चुके हैं।
बता दें कि इस पुल के मरम्मत कार्य के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को जनवरी महीने से पुल का मरम्मत कार्य के लिए मात्र 1 महीने का ही समय दिया गया था लेकिन 5 महीने बीत जाने के बाद भी इस पुल का काम अभी भी आधा अधूरा है।
जिसके चलते गिरी नदी को क्रॉस करने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग भी बनाया गया है इस वैकल्पिक मार्ग पर लगभग 5 से ज्यादा बार हादसे हो चुके हैं लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बरसात का मौसम शुरू होने वाला है लोगों का सब्र का बांध टूटता हुआ नजर आ रहा है बारिश होने के कारण नदी में पहले भी पानी आने से वैकल्पिक मार्ग बंद हुआ था लेकिन फिर पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 2 दिन के भीतर ही यातायात फिर से पुनः चालू किया।
स्थिति कुछ 31 मई को भी ऐसे ही नजर आए जब वैकल्पिक मार्ग के दोनों ओर सड़क पर वहां खड़े रहे और नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने लगा जिसके चलते पुलिस जवानों के लिए बनाई गई एक झोपड़ी भी पानी में ही जलमग्न होती हुई नजर आई।
लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि बांगरण पुल के मरम्मत कार्य में तेजी लाई जाए और शीघ्र ही पुल को जनता को समर्पित किया जाए ताकि जनता को हो रही परेशानियों से छुटकारा मिल सके।
buy generic amoxil online – comba moxi buy amoxil tablets
buy cheap generic amoxicillin – https://combamoxi.com/ amoxil for sale online
cenforce 50mg ca – https://cenforcers.com/ cenforce pills
cheap cenforce 100mg – cenforce 50mg generic cenforce 50mg without prescription