हिमाचल प्रदेश सरकार ने फिर से 14 बीडीओ के तबादले किए हैं, जिसमें शिलाई के बीडीओ अजय सूद का नाम भी शामिल है। उनके स्थान पर फिलहाल किसी की तैनाती नहीं हुई है। इस तरह, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के गृह जिला में पांवटा साहिब के बाद अब शिलाई ब्लॉक में भी बीडीओ का पद रिक्त हो गया है, जिससे विकास कार्य प्रभावित होंगे।
राज्य सरकार ने 14 बीडीओ के तबादले किए हैं, जो तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे। सचिव ग्रामीण विकास की तरफ से जारी बीडीओ के तबादला आदेशों में शामिल नाम निम्नलिखित हैं:
– श्याम सिंह को मंडी सदर से नगरोटा सूरियां
– अजय कुमार सूद को शिलाई से मंडी सदर
– शीला ठाकुर को रामपुर से बल्ह
– बबनीश चड्डा को केलांग से बाली-चौकी
– तनमय कंवर को कुनिहार से नारकंडा
– सुभाष चंद को बंगाणा से फतेहपुर
– सप्रेश को चुराग से बसंतपुर
– केहर सिंह को बसंतपुर से राज्य मुख्यालय
– सुशील कुमार को बिलासपुर सदर से बंगाणा
– सुरेंद्र कुमार को फतेहपुर से पांगी
– संजीव पुरी को निहरी से झंडूता
– ओम प्रकाश को सोलन से चंबा
– अस्मिता ठाकुर को कांगड़ा से हमीरपुर
– चंद्रवीर को हमीरपुर से कांगड़ा भी शामिल हैं।