स्वतंत्रता दिवस पर इस कोचिंग एकेडमी ने खेल प्रतियोगिता के साथ दिया नशा मुक्त समाज का संदेश

6
291

स्वतंत्रता दिवस पर महादेव कोचिंग एकेडमी ने खेल प्रतियोगिता के साथ दिया नशा मुक्त समाज का संदेश

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में महादेव कोचिंग एकेडमी ने स्वतंत्रता दिवस पर “नशा मुक्त देश और युवा” का संदेश देने के उद्देश्य से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस अवसर पर एकेडमी के संस्थापक तरुण खन्ना ने तिरंगा फहराकर और राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद छात्रों ने रेस में भाग लेकर तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम में सभी छात्रों को तिरंगे झंडे और मिठाई वितरित की गई।

तरुण खन्ना ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस मनाने के साथ-साथ इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था।

उन्होंने यह भी कहा कि महादेव एकेडमी भविष्य में भी शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक, और अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करती रहेगी।

इस मौके पर सहायक शिवानी ठाकुर, फिजिकल कोच मुकेश चौधरी और जोगेश चौधरी सहित अन्य छात्र भी उपस्थित रहे।

6 COMMENTS

  1. 888Bet777 – that’s a lot of lucky numbers! I had a surprisingly good experience there. The customer support was actually helpful when I had a question. Plus, who doesn’t love triple sevens? 888bet777

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here