Wednesday, February 19, 2025
spot_img

स्कूली छात्राओं ने सिखे आत्म रक्षा के गुण

स्कूली छात्राओं ने सिखे आत्म रक्षा के गुण

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में स्कूल की ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा की 48 बालिकाओं ने भाग लिया। पुलिस विभाग की मुख्य आरक्षी कीर्ति ने बतौर प्रशिक्षक प्रतिभागियों को आत्म रक्षा हेतू विभिन्न प्रकार की तकनीक की जानकारी दी तथा लड़कियों की सुरक्षा संबंधी विभिन्न कानूनी जानकारी भी प्रदान की।

हिमाचल लाइव/नाहन
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास हि0प्र0 के अंतर्गत बाल विकास परियोजना नाहन द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत किशोरियों के लिए तीन दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल कालाआंब में किया गया।

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में स्कूल की ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा की 48 बालिकाओं ने भाग लिया। पुलिस विभाग की मुख्य आरक्षी कीर्ति ने बतौर प्रशिक्षक प्रतिभागियों को आत्म रक्षा हेतू विभिन्न प्रकार की तकनीक की जानकारी दी तथा लड़कियों की सुरक्षा संबंधी विभिन्न कानूनी जानकारी भी प्रदान की। इस तीन दिवसीय शिविर में प्रतिभागी लडकियों ने आत्म रक्षा हेतू विभिन्न तकनीकियों को उत्सुकतापूर्वक सिखा और उसका अभ्यास किया।

इस अवसर पर वृत पर्यवेक्षक त्रिलोकपुर सुनीता शर्मा द्वारा प्रतिभागियों को विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बेटी है अनमोल, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, इंदिरा सुख शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, विधवा पुर्नविवाह योजनाओं की जानकारी दी।
प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर स्थानीय स्कूल के प्राचार्य चमन सिंह, कुमारी नंदनी, सोनिया, शिवानी, तानिया महक, लक्ष्मी, अंबिका आईशा एवं अन्य लोगों के अलावा स्थानीय आंगनवाडी कार्यकर्ता नीलम व निशा कुमार उपस्थित रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,810FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles