सिरमौर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के बैग से बरामद की चुरापोस्त बरामद, मामला दर्ज..
हिमाचल लाइव/पांवटा साहिब
जिला सिरमौर पुलिस ने विशेष अभियान के तहत नशा माफियाओं पर नकेल कसने के लिए अभियान को तेज किया है । पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली HP17F-6094 की सीट के नीचे एक पिट्ठू बैग में नशे का सामान रखा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार, निवासी गाँव सिरमौरी ताल, डाकघर सतौन, पाँवटा साहिब के कब्जे से उसके ट्रक न HP17F-6094 की ड्राईवर सीट के पिछे 4.08 kg भुक्की / चुरापोस्त बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
जिस पर मामले में संलिप्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना कालाआम में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (ND&PS) अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।
आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है