Friday, September 20, 2024
spot_img

सिंघपुरा कुश्ती प्रतियोगिता: गोगी ने किया प्रथम स्थान पर कब्जा, जसवीर सिंह उपविजेता

सिंघपुरा कुश्ती प्रतियोगिता: गोगी ने किया प्रथम स्थान पर कब्जा, जसवीर सिंह उपविजेता

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में आयोजित 44वीं वार्षिक सिंघपुरा कुश्ती प्रतियोगिता का समापन हुआ, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए पहलवानों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित दंगल में गोगी ने शानदार कुश्ती का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा किया। गोगी को विजेता के तौर पर 7100 रुपये नकद और माली (पगड़ी) से सम्मानित किया गया।

दूसरे स्थान पर रहे जसवीर सिंह ने भी अपनी कुश्ती के कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्हें उपविजेता के रूप में 5100 रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया ।

उन्होंने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करती हैं, बल्कि युवा पीढ़ी में खेल के प्रति जागरूकता भी बढ़ाती हैं।

इस दंगल में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से आए पहलवानों ने भाग लिया, जिससे प्रतियोगिता का स्तर और भी ऊंचा हो गया। स्थानीय लोगों ने भी बड़ी संख्या में इस प्रतियोगिता का आनंद उठाया, जो कि वर्षों से यहां की परंपरा का हिस्सा रही है।

दंगल कमेटी के प्रधान दर्शन सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 44 वर्षों से लगातार किया जा रहा है और इसे हर साल और भी बड़े स्तर पर आयोजित करने का प्रयास रहेगा।

इस मौके गोजर पंचायत पूर्व प्रधान बलदेव सिंह,दंगल कमेटी अध्यक्ष दर्शन सिंह, भाटावाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहबत अली, घासी राम,जीवन सिंह, पृथ्वी चन्द,जवाहर सिंह,डॉक्टर गुलाब सोनी,सोहन सिंह,रंगी लाल,चिरंजी लाल,सीता राम,मोहर सिंह,जोगा सिंह,रामप्रताप,हंस राज,जगत राम धीमान, इलम सिंह , सौरव,शिवा,शुभम आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,810FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles