सिंहपुरा में 44वीं वार्षिक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन, कई राज्यों के पहलवान लेंगे भाग..
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में हर साल की तरह इस साल भी सिंघपुरा में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 19 और 20 अगस्त को सिंघपुरा पुलिस चौकी के निकट किया जाएगा। दंगल कमेटी के प्रधान दर्शन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कुश्ती प्रतियोगिता पिछले 44 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है, जिसमें आसपास की सभी पंचायतों और गांवों का भरपूर सहयोग मिलता है।
इस बार की प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, और हिमाचल प्रदेश के नामी पहलवान भाग लेंगे। कुश्ती के मुकाबले दो दिनों तक चलेंगे, जिसमें पहलवानों की ताकत और कौशल की परीक्षा होगी। फाइनल मुकाबले के विजेता को 7100 रुपये की नकद राशि और माली (पगड़ी) से सम्मानित किया जाएगा, जबकि दूसरे स्थान पर आने वाले पहलवान को 5100 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह है, और वे इस पारंपरिक खेल के आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।I
Your blog is a treasure trove of valuable insights and thought-provoking commentary. Your dedication to your craft is evident in every word you write. Keep up the fantastic work!
Excellent blog here Also your website loads up very fast What web host are you using Can I get your affiliate link to your host I wish my web site loaded up as quickly as yours lol