सावधान: पांवटा-शिलाई के इन क्षेत्रों में आज लगने जा रहा है बिजली कट..
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड उपमंडल सतौन के सहायक अभियंता रवि शंकर चौहान ने बताया कि आज रविवार को 33 KV गिरीपार के कफोटा, कमरऊ, शमाह-पमता, भजौन, मानल, पोका, कांडो, नाड़ी, सिरमौरी ताल, राजबन आदि ग्रामीण क्षेत्र में लाइन के मरम्मत एवं रखरखाव/हॉट स्पॉट पर ध्यान देने का काम किया जाएगा।
इस के चलते 33 केवी सब स्टेशन सतौन के तहत आवश्यक कार्य के निपटान हेतु आज रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक शटडाउन प्रस्तावित किया गया है। इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।