Saturday, October 12, 2024
spot_img

सालवाला स्कूल में SMC की बैठक, प्री-प्राइमरी सैक्शन शुरू करने पर चर्चा..

सालवाला स्कूल में SMC की बैठक, प्री-प्राइमरी सैक्शन शुरू करने पर चर्चा..

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में स्थित राजकीय प्रारम्भिक केन्द्र पाठशाला सालवाला में विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा मीरा देवी द्वारा की गई।

बैठक में SMC के सदस्यों ने विद्यालय में प्री-प्राइमरी सैक्शन शुरू करने का प्रस्ताव रखा। सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र के अभिभावकों की आर्थिक स्थिति कमजोर है, जिसके चलते वे अपने छोटे बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेजने में असमर्थ हैं। प्री-प्राइमरी की सुविधाएं नजदीकी स्कूलों में उपलब्ध नहीं हैं, जिससे छोटे बच्चों को दूर स्थित स्कूलों में भेजना मुश्किल हो रहा है।

मुख्य शिक्षिका ने इस सुझाव पर गंभीरता से विचार किया और बताया कि विद्यालय में प्री-प्राइमरी सैक्शन शुरू करने के लिए कमरों की कमी है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस प्रस्ताव को आगे की कार्रवाई हेतु BEEO (ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी) को भेजा जाएगा। बैठक में सभी सदस्यों और अध्यक्षा ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई।

यह बैठक क्षेत्र में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे स्थानीय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुविधा उनके निकट ही मिल सके।

इस मौके पर अनिल चौहान, सुमन कुमार, साधु राम, रीना, माया, उमा देवी, ममता, मोर्तो, सुरेंद्र सिंह, ललिता, सुरेश चौहान, सरोज , पिंकी, सुमन देवी, कविता शामिल रहे

Related Articles

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,810FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles