कचरा फैलाने वालों पर सख्त हुई नगर परिषद पांवटा साहिब जुर्माना और ‘नाम और शर्मिंदगी’ :- वायरल हुआ वीडियो..
“साफ-सफाई सिर्फ़ नगर पालिका पांवटा साहिब की नहीं, बल्कि हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी… :- एसडीएम गुंजित सिंह चीमा
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कुछ लोग नियमों का पालन न करते हुए खुले में कूड़ा फेंकते हैं,
जबकि वहाँ से कचरे की गाड़ी रोज़ाना गुजरती है। नगर पालिका पांवटा साहिब के सफ़ाई कर्मचारियों को दोष देने के बजाय हमें अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए।
पांवटा साहिब एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने प्रेस बयान जारी कर कहां है की इस तरह के व्यवहार के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए, हमने फैसला किया है ।
कि इन सभी जो भी कचरा फेंकेगा उसके ऊपर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। एसडीम गुंजित सिंह चीमा ने कहा अभी तो वीडियो को ब्लर करके प्रस्तुत किया है।
लेकिन आगे से हम वीडियो को बिना ब्लर किए साझा करेंगे ताकि सार्वजनिक रूप से कचरा फेंकने वालों की पहचान हो सके। “नाम और शर्मिंदगी” ही अब हमारे पास एकमात्र उपाय है।
इससे बेहतर होगा कि लोग अपने घर के कूड़े का सही ढंग से निपटारा करें और समाज में सफाई बनाए रखें।
हमें यह समझना होगा कि साफ-सफाई केवल नगर पालिका पांवटा साहिब की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
इस वीडियो के आधार पर कड़ा एक्शन अमल लिया जाएगा । उम्मीद है कि लोग जागरूक होंगे और सही तरीके से कूड़ा निपटान करना शुरू करेंगे।