सहायक अभियंता ने की अपील आवश्यक मुरम्मत एवं रखरखाव के चलते आज 2 से 6 बजे तक रहेगी इन जगह बिजली बंद..
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड उपमंडल नाहन न. 1 के अंतर्गत उपभोक्ताओं को सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नाहन ने प्रेस बयान जारी किया है।
जिसमें कहा गया है कि 20 मई 2024 (दिन सोमवार) को आवश्यक मुरम्मत एवं रखरखाव हेतु जरजा, बनोग, नजदीक गायत्री मंदिर, यशवंत विहार, सैन की सेर आदि क्षेत्र में दोपहर 02:00 बजे से शाम 06:00 बजे अथवा कार्य पूर्ति तक विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी ।
अतः आम जनता से सहयोग की अपील की जाती है । यह शट डाउन मौसम ख़राब होने की स्थिति मे रद्द कर दिया जायेगा ।