सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम को लेकर क्या कह रहे हैं पंचायत प्रधान प्रेम सिंह..
जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी करेंगे। यह कार्यक्रम 3 फरवरी 2024 को प्रातः 11-00 बजे आयोजित होगा।
विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला में आयोजित हो रहे सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम को लेकर पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग का दिल की गहराइयों से धन्यवाद प्रकट किया है।
पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ने पांवटा साहिब विधानसभा के क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि क्षेत्र के लोग अपनी छोटी बड़ी समस्याओं को लेकर इस आयोजन में पहुंचे। आम जनता की समस्याओं के निदान हेतु तथा सरकार तक जनमानस की समस्याओं को पहुंचाने के लिए सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। साथी कोई ऐसी समस्याएं होगी जिनका मौके पर ही अधिकारियों द्वारा निपटारा किया जाएगा।