Saturday, July 27, 2024
spot_img

सभी बैंक निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करें-एल. आर. वर्मा

सभी बैंक निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करें-एल. आर. वर्मा

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल.आर. वर्मा ने सिरमौर जिला के सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि सभी बैंक सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ऋण प्रायोजित योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करना सुनिश्चित बनाए।

उन्होंने कहा कि सभी बैंक इस प्रकार से अपना कार्य निष्पादित करें कि सभी पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल. आर. वर्मा गत सांय नाहन में जिला स्तरीय बैंकर्स समीक्षा समिति सिरमौर की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

एल. आर. वर्मा ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम व शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वीकृत विभिन्न मामलों में प्राथमिकता रखने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि संबंधित बैंक स्वीकृत मामलों को तय सीमा के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित बनाएं।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि बैंकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ऋण योजना के अंतर्गत 2504.37 करोड का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें जिले में माह सितंबर 2023 तक 1594. 86 करोड का लक्ष्य हासिल किया है जो कि 64 प्रतिशत है। उन्होंने बैंकों द्वारा कृषि ऋण वितरण पर अपनी अप्रसन्नता जाहिर की और कहा कि सभी बैंक विशेष रूप से भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक, पंजाब, नेशनल बैंक, हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक इस पर ज्यादा ध्यान दें और इस बारे शाखा स्तर पर विश्लेषण करें।
एल.आर. वर्मा ने बैंकों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री जन धन योजना, जीवन ज्योति योजनाएं, सुरक्षा बीमा योजना, शिक्षा ऋण योजना से संबंधित जानकारी बैंकों द्वारा ग्रामीण स्तर पर विभिन्न शिविरों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जाये।

नाबार्ड की 2024-25 की संभावित वार्षिक ऋण योजना जारी

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने नाबार्ड की वार्षिक संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2024-25 को भी जारी किया, जिसमें प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 2842.14 करोड रुपए के ऋण का संभावित आकलन किया गया। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड विक्रमजीत सिंह ने योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी साँझा की।
ए.जी.एम. आरबीआई शिमला आशीष शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की कार्यवाही में शामिल हुए।
बैठक का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव अरोड़ा ने किया।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र साक्षी सती, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा के अलावा विभिन्न बैंकों के अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,810FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles