शिलाई विधानसभा क्षेत्र की तिलोरधार विकासखंड की पोका पंचायत में प्रधान पद के उप चुनाव में बीजेपी के जयप्रकाश चौहान ने कांग्रेस के रामलाल तोमर को हरा दिया है।
प्रधान पद के बीजेपी उम्मीदवार जयप्रकाश चौहान पंचायत के पूर्व प्रधान रहे स्वर्गीय सतीश चौहान के छोटे भाई हैं। सतीश चौहान के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। जय प्रकाश ने कांग्रेस के रामलाल तोमर को हरा दिया है।
इसके अलावा पांवटा साहिब विकासखंड की बद्रीपुर पंचायत में के उप प्रधान में शुभम चौधरी ने उमेश शर्मा को हरा दिया है।