लगातार हो रही बारिश ने, कई घरों के बिगाड़ी आर्थिक स्थिति, प्रशासन से अपील जल्द कराए आर्थिक स्थिति मुहैया :- प्रधान प्रेम सिंह
जिला सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला में भारी बारिश के चलते कई घरों की दीवारें गिर गई है। जबकि कई किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। वहीं प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के डोबरी सालवाला पंचायत के प्रधान प्रेम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते पंचायत में कई घरों की दीवारें गिर गई है। जबकि कई किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि पंचायत के वार्ड नंबर एक के महेंद्र सिंह पुत्र पुन्नू राम व जगदीश पुत्र केसु राम, वार्ड नंबर दो से रामलाल पुत्र संतराम वार्ड नंबर, वार्ड नंबर तीन से आत्मा राम पुत्र फतेह सिंह व रामस्वरूप पुत्र मास्तु राम तथा वार्ड नंबर पांच से दर्शन सिंह पुत्र अमर सिंह एवं वार्ड नंबर 6 से राजकुमार पुत्र पोंदी राम के घरों व खेतों में बारिश से भारी नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि बारिश के चलते पंचायत में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रशासन की टीम पहुंची। पीड़ित परिवारों को जल्द ही प्रशासन द्वारा आर्थिक सहायता द्वारा दी जाएगी।