Friday, September 20, 2024
spot_img

रोटरी पांवटा सखी ने डेंटल कॉलेज में दो जरूरतमंदों को व्हीलचेयर प्रदान की

रोटरी पांवटा सखी ने डेंटल कॉलेज में दो  जरूरतमंदों को व्हीलचेयर प्रदान की

पांवटा साहिब: रोटरी पांवटा सखी क्लब ने डेंटल कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दो जरूरतमंद लोगों को व्हीलचेयर प्रदान की। यह कार्यक्रम डेंटल कॉलेज के चेयरमैन स्वर्गीय डॉ. विजय कुमार गुप्ता की चौथी पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित किया गया था।

### डॉ. प्रीति गुप्ता ने दी व्हीलचेयर

इस अवसर पर डेंटल कॉलेज की सीईओ और रोटरी पांवटा सखी की सदस्य डॉ. प्रीति गुप्ता ने क्लब की ओर से दो व्हीलचेयर जरूरतमंदों को भेंट की। इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष डॉ. हरलीन ने बताया कि स्वर्गीय डॉ. विजय कुमार गुप्ता जी ने हमेशा समाज सेवा में योगदान दिया और उनकी याद में यह छोटा सा प्रयास किया गया है।

### क्लब के सदस्य रहे उपस्थित

कार्यक्रम में क्लब के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व अध्यक्ष आरटीएन मिनाक्षी रेहेल, आरटीएन गगनप्रीत, आरटीएन अलका शर्मा, आरटीएन रजनी, आरटीएन प्रीति गुप्ता, और आरटीएन सपना खुराना शामिल थीं। सभी सदस्यों ने स्वर्गीय डॉ. विजय कुमार गुप्ता की पुण्य तिथि पर उनकी सेवाओं को याद करते हुए जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आने का संकल्प लिया।

### समाजसेवा के प्रति समर्पण

रोटरी पांवटा सखी के इस कदम की सराहना करते हुए, क्लब के सदस्यों ने समाजसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और भविष्य में भी इसी प्रकार की गतिविधियों को जारी रखने का आश्वासन दिया। क्लब की अध्यक्ष डॉ. हरलीन ने कहा कि क्लब समाज में जरूरतमंदों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेगा।

रोटरी पांवटा सखी की यह पहल समाज में जागरूकता और सहायता के संदेश को फैलाने में महत्वपूर्ण साबित हुई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,810FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles