शौर्य जागरण श्री राम रथ यात्रा पवनपुत्रं कुटीर शुभखेड़ा से सुबह 10:30 होगी प्रारंभ..
रामलला मंदिर के उद्घाटन पर शौर्य जागरण यात्रा का गिरीपार क्षेत्र में पहुंचने पर भव्य स्वागत..
हिमाचल लाइव/पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में 5 अक्तूबर से शौर्य जागरण यात्रा निकल गई। यह यात्रा विश्व हिंदू परिषद की युवा शक्ति बजरंग दल द्वारा श्रीराम जी के अयोध्या में विराजमान होने के निमित निकाली गई।
जानकारी देते हुए जिला रथ यात्रा सह प्रमुख एवम जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद, जिला सिरमौर अधिवक्ता नरेश चौधरी ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मन्दिर अयोध्या जी में रामलला विराजमान होने के निमित्त शौर्य जागरण रथ यात्रा का शुभारंभ श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के परम श्रद्धेय श्री श्री 1008 श्रीमत् परमहंस महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद भारती जी श्री गायत्री आश्रम श्री रेणुका जी तीर्थ क्षेत्र हिमाचल प्रदेश के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में होगा।
उन्होंने बताया की 6-10-23 शौर्य जागरण श्री राम रथ यात्रा पवनपुत्रं कुटीर शुभखेड़ा से सुबह 10:30 शुभारंभ होकर सूर्या कॉलोनी से हीरपुर शिवमंदिर से। तारुवाला बद्रीपुर रैनबेक्सी चौक महादेव चौक पतलियों सूरजपुर पुरुवाला माजरा धौलाकुँआ कोलर कटासन मंदिर से वापिस प्रस्थान करेगी ।
इसके लिए तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। पाँवटा साहिब के श्री राम मंदिर से यह यात्रा 5 अक्तूबर से प्रारंभ हुई तथा 9 अक्तूबर को नाहन के चौगान मैदान में इसका समापन होगा। इस यात्रा के माध्यम से जिला के भक्तों को रामलला मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण दिया जाएगा।
शौर्य जागरण यात्रा यात्रा का भव्य स्वागत गिरिपार क्षेत्र के पुरुवाला में मां ज्वाला जी समिति के द्वारा सभी यात्री गणों का स्वागत किया गया और प्रसाद के तौर पर खीर का भोग दिया गया
यह यात्रा जिला के सभी तहसील से होकर गुजरेगी। इस मौके पर दीपक भंडारी, अधिवक्ता नरेश चौधरी, सुनील चौधरी, अतिकांत वर्मा, सुशील तोमर आदि मौजूद रहे।