राज्य कर व आबकारी टीम ने नष्ट की 14,500 लीटर लाहन- संदीप अत्री
– सहायक आयुक्त राज्य कर व आबकारी संदीप अत्री ने बताया कि गत 24 मई को, उन्होंने व उनकी टीम ने पांवटा साहिब में पड़ने वाले खारा वन क्षेत्र में 14,500 लीटर लाहन जब्तकर लाहन और भट्टियों को नष्ट कर दिया।
उन्होने बताया कि उनकी टीम जिसमें राज्य कर व आबकारी अधिकारी, शशिकांत, प्रेम राज नेगी, सन्नी वर्मा, राम पाल, श्याम सिंह, सतवीर सिंह चपड़ासी तथा वाहन चालक ओम प्रकाश व राकेश शामिल थे ने घने वन क्षेत्र में 14 किलोमिटर तक तलाशी अभियान चला कर पांच अलग-अलग स्थानों पर 14,500 लीटर लाहन का पता लगाया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग चौदह लाख पचास हजार रूपये है। टीम के पहुंचने से पहले अपराधी मौके से भाग गए थे इसलिए उन्हे गिरफ्तार नहीं किया जा सका।
उन्होने बताया कि विभाग लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान शराब के ऐसे किसी भी गैर कानूनी उत्पादन, कब्जे और परिवहन पर कड़ी निगरानी और नियंत्रण सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।