ख़ुशियो के बैंक में आने वाले बच्चे पियेंगे ठंडा पानी
मेरा गाँव मेरा सहारा संस्था ने किया वाटर कूलर, व डीएसआर ग्रुप ने वाटर कूलर के लिए वॉटर प्युरीफ़ायर किया भेंट..
पांवटा साहिब के समाजसेवी ने मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा संस्था को वाटर कूलर भेंट किया है तथा संस्था के साथ जुड़ें बच्चों के लिए शिक्षा सामग्री भेंट की है।
मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा संस्था के अध्यक्ष पुष्पा खंडूजा के द्वारा समाजसेवी का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया है। वही डीएसआर ग्रुप के द्वारा इस वाटर कूलर के लिए वॉटर प्युरीफ़ायर भी भेंट किया गया है।
मेरा गांव मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा माजरा में खुशियों का बैंक संचालित किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन 20 से 40 बच्चे निशुल्क ट्यूशन प्राप्त करने आते हैं इन बच्चों को खुशियों के बैंक में निशुल्क ट्यूशन के साथ साथ सामान्य ज्ञान व सांस्कृतिक तथा योग शिक्षा इत्यादि दी जाती है।
इन बच्चों के लिए समाजसेवी के द्वारा पाठ्य सामग्री भेंट की गई तथा पांवटा साहिब क्षेत्र के समाजसेवी इन बच्चों के साथ अपना जन्मदिन शादी की सालगिरह तथा अन्य उत्सव मनाने आते हैं संस्था के संचालक पुष्पा खंडूजा के द्वारा प्रतिदिन इन बच्चों को शाम 4:00 से 5:00 तक निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है तथा उनके द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वह अपने घर की खुशियां इन बच्चों के साथ बना सकते हैं।
यह बच्चे लेबर कॉलोनी व स्लम एरिया के हैं तथा मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहते हैं इसके साथ-साथ आप सब इन बच्चों की पढ़ाई संबंधी जरूरतों के लिए भी सहयोग कर सकते हैं आप सबके सहयोग से ही सब मुमकिन है संस्था सहयोग करने वाले सभी समाजसेवियों का आभार व्यक्त करती है