भारत विकास परिषद ने सिविल अस्पताल #Paonta को दान किए तीन #AC
आज भारत विकास परिषद की पांवटा साहिब शाखा ने सिविल अस्पताल को तीन उच्च गुणवत्ता वाले एसी दान किए। यह पहल सेवा और समर्पण के प्रकल्प के अंतर्गत की गई है।
जिसका उद्देश्य तपती गर्मी के मौसम में दूर-दराज से आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को राहत प्रदान करना है।
भारत विकास परिषद का मुख्य ध्येय भारतीय समाज का सर्वांगीण विकास करना है, जिसमें सामाजिक, सांस्कृतिक, नैतिक, राष्ट्रीय, और आध्यात्मिक विकास शामिल हैं।
परिषद सम्पन्न वर्ग को समाज की सेवा के लिए प्रेरित करती है और सेवा एवं संस्कार के माध्यम से निर्धन लोगों एवं समाज के उत्थान के लिए कार्य करती है।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार सैनी, सचिव नीरज उदवानी, उपाध्यक्ष शांति स्वरूप गुप्ता, हरविंदर कुमार, डॉ. संजीव सहगल, डॉ. प्रवेश सबलोक, डॉ. राजीव गुप्ता, अमित भटनागर, पियूष बिश्नोई, प्रवीण गुप्ता, राजेंद्र प्रकाश, मिनाक्षी सैनी, सर्व शक्ति भटनागर, वीना गौड़ और सिविल अस्पताल से डॉ. सुधी गुप्ता (एसएमओ इंचार्ज), डॉ. ए वी राघव (एसएमओ), अल्पना सिंगला, उर्मिल शर्मा और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
एसी दान के इस कार्यक्रम से अस्पताल में उपचार करा रहे मरीजों और उनके परिवारजनों को गर्मी से राहत मिलेगी और उनका अनुभव भी सुधरेगा। संस्था के सदस्यों ने इस मौके पर समाज के अन्य सम्पन्न वर्गों को भी इसी प्रकार से सेवा कार्यों में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://accounts.binance.com/register?ref=P9L9FQKY