Saturday, October 12, 2024
spot_img

भगानी में शुरू हुआ 08 ग्राम पंचायतों के लिए आपदा प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम

विकासखंड पांवटा साहिब के अंतर्गत ग्राम पंचायत सम्मेलन हॉल,

भगानी में शुरू हुआ 08 ग्राम पंचायतों के लिए आपदा प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम

उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर द्वारा 23 सितंबर से 25 सितंबर 2024 तक चलने वाले तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम विकासखंड, पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत, भगानी में आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत निरीक्षक-विकास खंड पांवटा साहिब, राजेंद्र मणि ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पांवटा साहिब विकास खंड की ग्राम पंचायत, भगानी के आसपास की लगभग 08 पंचायतों से प्रत्येक पंचायत से 10-10 युवा स्वयंसेवक इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 80-90 युवा स्वयंसेवक प्रशिक्षित होंगे।
उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर आपदा प्रबंधन विषय पर स्वयंसेवकों का गठन करना है जो कि किसी भी प्रकार की स्थानीय आपदाओं में प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में त्वरित सेवाएं दे सके।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर से मुख्य प्रशिक्षक, राजन कुमार शर्मा द्वारा स्वयंसेवकों को बुनियादी आपदा प्रबंधन ढांचे व विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं, प्रकार, आपदा आपातकालीन दूरभाष नंबर व जलवायु परिवर्तन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
दूसरे दिन गृह रक्षा एवं अग्निशमन सुरक्षा के बारे में विषय विशेषज्ञों द्वारा स्वयंसेवकों को खोज, बचाव व प्रयोग गतिविधियों, बचाव तकनीक, सी.पी.आर., प्राथमिक चिकित्सा उपचार आदि के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
इसी के अनुरूप तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वयंसेवकों को प्राथमिक चिकित्सा उपचार, घायलों को पट्टी बांधना, व अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां, जैसे डेंगू, स्क्रब टायफस, सी.पी.आर., जंगली जानवरों के काटने, आग से झुलस जाना, उबलता पानी शरीर पर गिरना, जहरीला पदार्थ निगलने आदि से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रतिभागियों को प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विकासखंड पांवटा साहिब से कनिष्ठ अभियंता, शमशेर चौधरी, आपदा प्रबंधन कार्यालय, नाहन से भूपेंद्र सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत भगानी की प्रधान हरजिंदर कौर, पंचायत सचिव, सुभाष व विभिन्न पंचायतों से आए हुए जनप्रतिनिधि, प्रधान, उप प्रधान, वार्ड सदस्य, ग्रामीण रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, भूतपूर्व सैनिक, गैर सरकारी संगठन तथा युवा स्वयंसेवकों सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
-0-

Related Articles

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,810FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles