बाहरी राज्यों से आएंगे पहलवान, रक्षाबंधन पर आयोजित होगी महादंगल प्रतियोगिता..
विकासखंड पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले सिंहपुरा में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है यह प्रतियोगिता हर वर्ष की भांति रक्षाबंधन पर आयोजित की जाएगी ।
यह प्रतियोगिता सिंघपुरा दंगल कमेटी के द्वारा 30 और 31 अगस्त को आयोजित करवाई जा रही है।
अधिक जानकारी देते हुए दंगल कमेटी के प्रधान दर्शन सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता लंबे अरसे से करवाई जा रही है। इस बार 43वीं बार इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें बाहरी राज्यों के पहलवान भी अपना जौहर दिखाएंगे।
इस दंगल में हिमाचल के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पहलवान भाग लेते हैं। वही इस प्रतियोगिता का समापन हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग करेंगे, जो विजेता पहलवानों को पुरस्कार देंगे।