बद्रीपुर-पुरुवाला-संतोखगढ़ सड़क मार्ग और अन्य विकास कार्यों पर पीडब्लूडी मंत्री से चर्चा.. :-सुखराम चौधरी
शिमला में पीडब्लूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह से बद्रीपुर-पुरुवाला-संतोखगढ़ सड़क मार्ग के बारे में भाजपा सरकार में रहे ऊर्जा मंत्री वर्तमान पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने मुलाकात की। इस दौरान विभाग द्वारा की जा रही लापरवाही के बारे में उन्हें अवगत करवाया गया।
बद्रीपुर-पुरुवाला-संतोखगढ़ मार्ग पर निर्माणाधीन पुल..
विभाग द्वारा नाबार्ड में स्वीकृत इस सड़क मार्ग पर बनने वाले पुल के निशान 1.5 वर्ष बाद भी नहीं दिए गए हैं। इसके कारण इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है और वर्तमान स्थिति में मार्ग पर लोगों की आवाजाही बंद है।
विकासनगर-नावघाट-सिंगपुरा-भगानी पुल
इसके अलावा, सीआरएफ के अंतर्गत अंतर्राज्यीय पुल “विकासनगर-नावघाट-सिंगपुरा-भगानी” के बारे में भी चर्चा की गई। यह पुल उत्तराखंड की तरफ से बनकर बिल्कुल तैयार है, पर हिमाचल पीडब्लूडी विभाग द्वारा पिछले 1.5 वर्षों से भूमि अधिग्रहण नहीं किया गया है, जिससे पुल से आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है।
पिपलीवाला पंचायत की पुलिया
इसके बाद, पिपलीवाला पंचायत के तहत पिछली बरसात में क्षतिग्रस्त हुई पुलिया के बारे में भी चर्चा की गई। आज तक उस पुलिया को नए सिरे से बनाने या मरम्मत करने के लिए कोई कार्य नहीं हुआ है।
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आश्वासन दिया कि इन सभी मुद्दों पर जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाएगा।