दोपहरिया खड़ लोगों को पहुंचा रहा था नुकसान..
पूर्व विधायक के द्वारा भेजी गई, JCB मशीन लोगों ने ली राहत की सांस..
जिला सिरमौर के डोबरी सालवाला पंचायत दोपहरिया खड़ से हो रहे नुकसान को रोकने के लिए पूर्व विधायक किरनेश चौधरी के द्वारा अम्बिवाला गांव के वार्ड नंबर 3 लोगों के लिए जेसीबी मशीन भेजी गई।
जिसके चलते जेसीबी (JCB) मशीन के द्वारा दोपहरिया खड़ रुक दूसरी तरफ मोड़ दिया गया है ताकि और अधिक नुकसान ना पहुंच पाए।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता रूपेंद्र सिंह उर्फ सलिंदर ने बताया कि रामस्वरूप पुत्र मास्तु राम वार्ड नंबर 3, के घर को काफी नुकसान पहुंचा है जिसकी एक वीडियो उन्होंने मीडिया से भी साझा की थी और भी कई घरों में पानी घुस गया था।
जिसके उपरांत पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग को फोन किया गया। आनन-फानन में पूर्व विधायक द्वारा एक जेसीबी मशीन भेजी गई जिसके बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली।
विकास चौधरी, उप प्रधान नैन सिंह, ने खड़े होकर काम कराया हम सभी लोग जंग साहब व जल शक्ति विभाग का धन्यवाद करते हैं।