कांग्रेस नेता का बयान..
पूर्व विधायक किरनेश जंग के प्रयासों से सिरमौरताल के लोगों को मुख्यमंत्री ने दी राहत..
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में प्रदेश के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू की सादगी इस बार फिर नजर आई ।
यह बात कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने प्रेस बयान के माध्यम से कही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक दिवसीय दौरे पर आए थे यहां पर उन्होंने बारिश में हुए नुकसान का जायजा लिया और लोगों की समस्याएं सुनी।
कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अम्बोण गांव में हुए नुकसान का जायजा लिया और लोगों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है ।
साथ ही जो उनके आशियाना उनसे छिन गए हैं उन्हें भी फिर से दुरुस्त करने के लिए आश्वासन दिया है साथ ही सिरमौरताल में हुए बड़े और भयानक नुकसान से जहां पूरे जिला जिला सिरमौर में दहशत का माहौल था।
एक परिवार के 5 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी उसके साथ ही परिवार के लिए इकलौता सदस्य विनोद कुमार से मिला उन्हें 20 लाख रुपए की राहत दी।
इस दौरान जो सिरमौरताल के कई लोगों से मिले और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर काम करेगी और उन्हें सुविधा पहुंचाने का प्रयास भी करेगी।
कांग्रेस नेता ने स्पष्ट किया कि पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग के प्रयासों से आज सिरमौरीताल के लोगों को राहत मिली है और आने वाले समय में जंग के प्रयासों से यहां फिर से सिरमौरताल सुंदर बनाने का प्रयास किया जाएगा।